Breaking News

काली पट्टी बांधकर कार्यालय पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी,उच्च अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

काली पट्टी बांधकर कार्यालय पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी,उच्च अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

पालघर.राजस्व विभाग के मंडल अधिकारी और तलाठी सहित अन्य कर्मचारी आज काली पट्टी बांधकर कार्यालय पहुँचे। उनकी मांग थी कि उनके एक अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले राजस्व विभाग के एक शीर्ष अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाए। एक अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य करके राज्य सरकार का राजस्व बढ़ाने पर जोर दे रहे है।


ऐसे में शीर्ष अधिकारी की टिप्पणी से विभाग के कर्मचारी-अधिकारी आहत है। जल्द अगर कार्यवाही नही गई तो हम प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य तलाठी,पटवारी मंडल,अधिकारी के समन्वय महासंघ के अध्यक्ष डुबल (अप्पा) ने राज्य कार्यकारणी के वाट्सएप ग्रुप पर प्राकृतिक आपदा ई-फसल की जांच और मुफ्त 7/12 आठ अ का खातेदारों में वितरण सम्बन्धी मार्गदर्शन को लेकर एक मैसेज डाला था। आरोप है, कि रामदास जगताप ( राज्य समन्यवक जमा बंदी आयुक्त) ने एक अन्य ग्रुप में इस मैसेज को लेकर डुबल (अप्पा) पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसी को लेकर आहत राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी आज काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालय पहुँचे और राजस्व मंत्री और राज्य के राजस्व सचिव से टिप्पणी करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की।


Most Popular News of this Week