
मनसे-भाजपा गठबंधन पर संकट के बादल
जिला परिषद और पंचायत समिति के उप चुनाव का परिणाम आज घोषित किया गया है। चुनाव के परिणाम पर सबकी नज़रें टिकी हुई थी। आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए कई राजनीतिक दल का भविष्य तय होगा। धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम और नागपुर जिला परिषद और इसके तहत आने वाले पंचायत समिति का उपचुनाव हुआ है। पालघर जिला परिषद उपचुनाव का भी परिणाम आज घोषित हो रहा है। इस चुनाव परिणाम पर सबकी नज़रें रहेंगी। अभी तक मिली खबरों के मुताबिक पालघर में भाजपा और मनसे के गठबंधन का प्रयोग असफल रहा है। जबकि शिवसेना उम्मीदवार ने यहां से जीत दर्ज कर भाजपा-मनसे के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। ऐसे में आगामी मनपा चुनाव में दोनों पार्टियां हाथ भी मिलाती है तो उसे शिवसेना और महाविकास आघाडी से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।