Breaking News

1 महीने में वरुण टीकाकरण केंद्र में 1 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका

1 महीने में वरुण टीकाकरण केंद्र में 1 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका

वसई ; कोरोना महामारी के दरम्यान वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में वरुण इण्डस्ट्रीज, वालिव को कोविड केयर अस्पताल के तौर पर स्थापित किया गया था. जहां हजारो पॉज़िटिव मरीज़ों के इलाज और संक्रमित लोगों को क्वारेंटाइन करने की व्यवस्था की गई थी. क्योंकि यह अस्पताल क्षेत्रफल में काफ़ी बड़ा और व्यापक था, जहां कई लोगों का इलाज किया जा सकता था. पहली और दूसरी लहर के बाद जब कोरोना मरीज़ों की संख्या कम होने लगी तब उसे पिछले महीने 3 सितंबर 2021 को उसे कोविड टीकाकरण यानी वसई विरार के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए उपयोग किया जाने लगा. उसके बाद से अबतक 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वहीं कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप आने के बाद से मनपा को टीकाकरण केंद्रो की कमी महसूस होने लगी, जिसके बाद वरुण इण्डस्ट्रीज को टीकाकरण केंद्र बनाया गया. अस्पताल बड़ा और सुविधा होने के कारण रोज़ाना यहां हज़ारों वैक्सीन आने लगे, जिसके बाद वसई विरार मनपा क्षेत्र के नागरिकों को टीका लेना और आसान हो गया। वैद्यकीय अधिकारी विनय सालपूरे ने बताया कि इस केंद्र को दिनांक 3 सितंबर 2021 को वक्सीनेशन के लिए बनाया गया था, जिसके बाद क़रीब 20 डॉक्टर और 25 जीएनएम नर्स आदि की मद्द से क़रीब महीने में क़रीब 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगाया गया. जिसमें 50 प्रतिशत ऑफ़लाइन (क़तार में खड़े) और 50 प्रतिशत ऑनलाइन वालों को वैक्सीन दिया गया है. शुरुआत में थोड़ी दिक्कते हुई लेकिन उसके बाद नागरिकों के सहयोग से सबकुछ सरल एवं आसान हो गया। जिसके बाद हमने 1 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया है। सालपूरे ने बताया कि वसई विरार महानगरपालिका की पूर्व मुख्य चिकित्सा प्रमुख अधिकारी सुरेखा वालके और निवर्तमान प्रभारी चिकित्सा प्रमुख अधिकारी डॉक्टर भक्ति चौधरी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से यह वैक्सीनेशन सफल हुआ।


Most Popular News of this Week