
पालघर
5 लाख से अधिक बिजली चोरी , 1 पर केस दर्ज
5 लाख से अधिक बिजली चोरी , 1 पर केस दर्ज
विरार ; महावितरण कंपनी के अधिकारी ने वसई पुलिस स्टेशन में 5 लाख से अधिक बिजली चोरी करने के मामले के एक लोगो पर केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने संबंधित मामले में कलम 135 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी है। पुलिस के मुताबिक ,नितिन पाटील 48 वर्षीय महावितरण कंपनी गोखिवरे शाखा 01 में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है।पाटील ने शिकायत में कहा है कि मार्च 2020 से जनवरी 2021 के दरम्यान घर क्रमांक 54,कुणाल नगर गवराईपाडा तालुका वसई इलाके में आरोपी प्रभाकर भगत द्वारा अनधिकृत मीटर में फेरफार कर, महावितरण कंपनी को 26126 यूनिट का प्रयोग कर,5,89,160 रुपये का बिजली चोरी की खपत कर बिजकी विभाग को नुकसान पहुचाया। पाटील ने संबंधित बिजली चोरी की शिकायत 5 अक्टूबर को वसई थाने में आरोपी प्रभाकर भगत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। मामले की जाँच पुलिस कर रही है।