
पालघर
कांच तोड़कर काटा हाथ का नश , व्यक्ति की मौत
कांच तोड़कर काटा हाथ का नश , व्यक्ति की मौत
वसई ; तुलिंज पुलिस स्टेशन के नागिनदासपाडा इलाके में एक 35 वर्षीय शख्स ने खिड़की का कांच तोड़कर, दोनो हाथों का नश काट लिया,जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी कलम 174 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी है।पुलिस ने बताया कि,रामप्रवेश मुसई (35),नागिनदास पाडा नालासोपारा पूर्व इलाके में रहता था। पुलिस के मुताबिक,4 अक्टूबर रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास सामने वाली बिल्डिंग (साईकामना बिल्डिंग रूम नं 103 ) में रामप्रवेश ने रूम की काँच की खिड़की तोड़कर दोनो हाथ के नश काट लिया।जिससे हाथ का खून तेजी से बहने लगा। आनन - फानन में रामप्रवेश को वसई विरार शहर महानगरपालिका (विजयनगर) हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बतया कि मृतक रामप्रवेश की पत्नी की शिकायत पर उक्त कलम के तहत केस पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।