
गावित के बेटे चुनाव हारे
पालघर की वनई जिला परिषद सीट पर भाजपा के पंकज कोरे ने कांग्रेस की अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वर्षा वायडा को 412 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है। जबकि शिवसेना सांसद राजेन्द्र गावित के बेटे यहां तीसरे नंबर पर रहे। यहां की सीट से सांसद पुत्र को शिवसेना ने मैदान में उतारने के बाद शिवसेना ने इस सीट को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया था। रोहित गावित की जीत के लिए शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे सहित कई नेताओं ने जनसभा की थी। बतादे कि शिवसेना वनई में भीतर घात का शिकार हुई है। गावित के बेटे के मैदान में उतरने के बाद यहां स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा गरमा गया था। कुछ स्थानीय शिवसेना नेता तो खुलेआम रोहित गावित के विरोध उतर गए थे।