
पालघर-उपचुनाव की मतगणना शुरू
पालघर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की आज सुबह 10 बजे से यहां काउंटिंग शुरू हो गयी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक यहां पर करीब 63% मतदान हुआ था। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना और ओबीसी अध्यादेश को लेकर चुनाव को स्थगित करने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया था। पालघर जिला परिषद और उसके अंतर्गत आने वाली 15 जिला परिषद और 14 पंचायत समिति सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मंगलवार को मतदान संपन्न हुआ। आज सुबह से पालघर, दहानू, वाड़ा, विक्रमगढ़, तलासरी, मोखाडा और वसई इन तहसीलों में मतगणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। एक जानकारी के अनुसार अब तक भाजपा के खाते में 1 शिवसेना के खाते में 2 और एनसीपी के खाते में जिला परिषद की 1 सीट आई है। इस उपचुनाव में अलग-अलग पार्टियों में 144 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।