
पालघर
पालघर,बोईसर,तारापुर में चोरियां करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी के सोने व चांदी के जेवरात बरामद
पालघर,बोईसर,तारापुर में चोरियां करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी के सोने व चांदी के जेवरात बरामद
पालघर,बोईसर,तारापुर और आस-पास के क्षेत्रों में चोरियां करने वाले एक गिरोह के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की 6 वारदातों का खुलासा किया है।
मंगलवार को पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने बताया कि 30 सितंबर को सातपाटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नवापुर इलाके में नगदी सहित 26 हजार की चोरी की वारदात हुई थी। जिसके पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने अधिकारियों को आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए थे। सातपाटी के सहायक पुलिस निरीक्षक सुधीर धायरकर की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने क्षेत्र में चोरी की वारदातों में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सातपाटी ,बोईसर, तारापुर में दर्ज चोरी के 6 मामलों का खुलासा कर इनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण सहित 486000 का माल जप्त किया है।