
पालघर
पालघर के एक छात्र ने बनाया नया रिकॉर्ड
पालघर के एक छात्र ने बनाया नया रिकॉर्ड
पालघर के एक छात्र ने 55 देशों के राष्ट्रीय पशूओं के नाम महज एक मिनट में बताकर रिकार्ड स्थापित किया है। स्वराज व्यंकट लोकरे का यह नया रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में दर्ज हुआ है। इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड की ओर से स्वराज को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सन्मानित किया गया है।
स्वराज, चिन्मय विद्यालय तारापूर का कक्षा चौथी का छात्र है। इससे पहले भी स्वराज नॅशनल सायन्स आॅलिंपीयाड परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 28 रैंक लेकर तथा एम. टी. एस. आॅलिंपीयाड परीक्षा में 300 में से 290 अंक और सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। स्वराज के इस रिकॉर्ड की बोईसर में लोगों ने प्रशंसा की है।