Breaking News

नालासोपारा से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

नालासोपारा से दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

वसई ; नालासोपारा पश्चिम इलाके में नालासोपारा पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो बांग्लादेशियों को धर दबोच कर उन्हें गिरफ्तार किया है। जिसमे दो महिला शामिल है। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी है। मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर को पश्चिम नालासोपारा पुलिस ने (मिरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) की टीम नालासोपारा पश्चिम रिलायबल श्रीजी एम्पायर बिल्डिंग, यशवंत गौरव क्षेत्र में छापेमारी कर बांग्लादेशियों पर कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक,कार्रवाई के दौरान दो बांग्लादेशी पकड़े गए है। पुलिस ने बताया कि, बांग्लादेशी महिला आरोपी को भारत में अवैध रूप से बांग्लादेश से बिना लाइसेंस के पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करते हुए पाया गया। पुलिस के अनुसार , 3 अक्टूबर को आरोपी तानिया काचि सरदार (26) और अखि जाकीर मोडल (21) के ऊपर पश्चिम नालासोपारा पुलिस थाने में भारतीय पासपोर्ट अधिनियम कलम 3 (अ) 6 (अ) सह विदेशी नागरिक अधिनियम कलम 14 के तहत केस दर्ज किया गया है।आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।


Most Popular News of this Week