
पकड़े जाने के भय से चोर ने लगाई छलांग,जख्मी
पकड़े जाने के भय से चोर ने लगाई छलांग,जख्मी
नालासोपारा के गोलानी इलाके में पिछली देर रात एक घर के बाथरूम की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर ने पकड़े जाने के डर से गैलरी से छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर वालीव पुलिस को सौप दिया। फिलहाल शताब्दी अस्पताल में जख्मी चोर का उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक एक चोर फ्लैट में घुस गया। उस वक्त घर के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोर ने एक मोबाइल उठाया और हॉल के रास्ते बाहर निकलने लगा। तभी घर का एक सदस्य जाग गया। पकड़े जाने के भय से चोरी की आरोपित ने गैलरी से छलांग लगा दी। मामले की सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौप दिया।