Breaking News

पालघर के चावल को विदेशों में मिलेगी पहचान

पालघर के चावल को विदेशों में मिलेगी पहचान

पालघर के वाडा तहसील में चारों तरफ उगाये जाने वाली चावल की किस्म को जीआई (जियोग्राफिकल इंडिकेशन अथवा भौगोलिक संकेत) टैग मिला है, जो इस चावल को न केवल एक विशेष पहचान दिलायेगा बल्कि इसे वृहद बाजार भी उपलब्ध हो कराएगा। किसान अनिल पाटिल कहते हैं कि वाडा तहसील के 180 गांव के करीब 2500 लोग चावल की इस किस्म की खेती करते हैं। जीआई टैग मिलने से इन्हें फायदा होगा। एक वरिष्ठ कृषि अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । संभागीय कृषि संयुक्त निदेशक अंकुश माने ने बताया कि वाडा कोलम चावल को जीआई टैग मिला है । इस संबंध में 29 सितंबर को मुंबई में बैठक हुयी थी । वाडा कोलम चावल को जिनी अथवा झिनी के तौर पर जाना जाता है। यह एक परंपरागत किस्म है। चावल का रंग सफेद होता है।अधिकारियों ने बताया कि घरेलू बाजार में इस चावल की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम है और विदेशों में इसकी मांग बहुत अधिक है।


Most Popular News of this Week