
दहानू-उपद्रवियों ने भाजपा प्रत्याशी पंकज कोरे के बैनर पोस्टर फाड़े,भड़का आक्रोश
दहानू-उपद्रवियों ने भाजपा प्रत्याशी पंकज कोरे के बैनर पोस्टर फाड़े,भड़का आक्रोश
पालघर में हो रहे जिला परिषद और पंचायत समिति के उपचुनाव में दिग्गजो ने पूरी ताकत झोंक दी है। ऐसे में वणई गट से भाजपा से जिला परिषद के उम्मीदवार पंकज कोरे का ऐना और सारणी में पिछली रात उपद्रवियों ने पोस्टर फाड़ दिया। जिसके बाद आक्रोश भड़क उठा है। भाजपा ने इसे दोयम दर्जे की राजनीति बताते हुए कहा है,कि विरोधी पोस्टर फाड़कर अपनी गिरती हुई साख नही बचा सकते भाजपा उम्मीदवार की जीत तय है। वणई से उम्मीदवार पंकज कोरे ने कहा कि लोगों का भाजपा को मिलता समर्थन देखकर विरोधी पोस्टर फाड़ते घूम रहे है। कोरे ने दावा किया कि भाजपा पोस्टर में नही लोगों के दिल में रहती है। बतादे कि जिला परिषद के वणई गट से पालघर से शिवसेना के सांसद राजेन्द्र गावित के पुत्र रोहित गावित सहित कांग्रेस, एनसीपी और बहुजन विकास आघाड़ी के भी उम्मीदवार मैदान में है। राजनीतिक दिग्गज यहां अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा कर जीत का दावा कर रहे है।