वाघ का खाल बरामद ,आरोपी गिरफ्तार
वसई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच ( वसई यूनिट - 02 ) की टीम ने नालासोपारा पूर्व के गवराईपाड़ा नाका, इलाके से सलीम मोवीन चौधरी (32 वर्ष ) नामक शख्श को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से वाघ का खाल व नाखून बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि,बरामद माल की कुल कीमत 1,00,000 रुपये आकी गयी है।पुलिस के मुताबिक, बिना परमिशन के विक्री करते पाए गए है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है। गिरफ्तार आरोपी सलीम के ऊपर तुलिंज थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 कलम 2,9,39,44,48,48 (अ),51 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।