
पालघर
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया पत्नी का हत्यारा
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आया पत्नी का हत्यारा
विरार ; मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच ( यूनिट 03 ) की टीम ने महिला हत्या मामले में हत्यारे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए विरार थाने को सौप दिया है।ज्ञात हो कि,26/09/2021 को दोपहर लगभग 21.15 बजे शिकायतकर्ता श्रीमती सुषमा सुंदर शेट्टी , 47 वर्ष, निवासी नरेंद्र मौली अपार्टमेंट, फूलपाड़ा, विरार पूर्व और उनकी पुत्री जब सुप्रिया जगदीश गुरव (28) घर पर थी, तब आरोपी 35 वर्षीय जगदीश दत्ताराम गुरव का पारिवारिक कारणों से झगड़ा हो गया और उसने शिकायतकर्ता का सिर दीवार पर मार दिया। उसी समय उनकी पत्नी सुप्रिया गुरव ने जगदीश गुरव को एक तरफ धकेल दिया। आक्रोश होकर जगदीश ने सुप्रिया गुरव के छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी और सुषमा शेट्टी की दाहिनी कलाई और हाथ में चोट लग गई। आरोपी के खिलाफ विरार पुलिस स्टेशन में कलम 302,307,504 के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि, आरोपी जगदीश गुरव वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। उसकी तलाश करते हुए आरोपी जगदीश दत्ताराम गुरव उम्र 35 वर्ष निवासी रामचंद्र नगर, फूलपाड़ा, विरार पूर्व को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए विरार थाने ले जाया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया,जहां कोर्ट ने 4 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। यह सफलता डॉ.महेश पाटिल, पुलिस उपायुक्त (अपराध), रामचंद्र देशमुख, सहायक पुलिस आयुक्त, (अपराध) अपराध शाखा, कक्ष -3 पुलिस निरीक्षक / प्रमोद बडाख, पो.नीरी / शिवाजी खाड़े, पो.नीरी / उमेश भागवत, सपोफौ / अनिल वेले, पोहवा / अशोक पाटिल के मार्गदर्शन में पोना/शंकर शिंदे, मनोज सकपाल, मुकेश तटकरे, सचिन घेरे, प्रदीप टके, सागर बरवाकर, पोशी/राकेश पवार ने कुशलता से किया है।