सड़क हादसे में दो लोगो की मौत
पालघर के बोईसर इलाके में कल चिल्हार मार्ग पर एक कार व टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप घायल हुए थे। जिसमे से आज सुबह दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नागझरी के अधिकारी स्कूल के पास हुआ है। हादसे में सुजाता पाटिल चिंचपाड़ा (35) करुणा संखे (65) बोईसर,गजानन वड़े (60) बोईसर,छाया वड़े बोईसर और चालक सहित कुल पांच लोग जख्मी हुए । पर आज दुःखद खबर यह निकल कर आ रही है कि कल ही इलाज के दौरान छाया वड़े ने दम तोड़ दिया था व आज उनके पति गजानंद वड़े भी नही रहे । बोईसर चिल्हार मार्ग पर हादसों में हो रहे इजाफे की वजह मार्ग पर आधा अधूरा काम भी है जिसे अनजान ड्राइवर भांप नही पाते है । अनगिनत हादसों में कई बाइक सवार अपने हाथ पैर गवा चुके है । जिस हिसाब से सम्बंधित विभाग की इस मार्ग के कार्य को लेकर सुस्ती दिख रही है उसे देख कर लगता है कि काम पूरा होने तक पूरा एक दशक हो जाएगा । कल के इस भीषण हादसे के बाद सोशल मीडिया में लोगो का तीव्र आक्रोश देखने को मिला । राजनेताओं से लेकर प्रशासन पर लोगो ने भड़ास निकाली।