
सड़क दुर्घटना में एक की मौत , एक जख्मी
वसई ; विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक शख्स की दर्दनाक मौत,जबकि एक शख्स घायल बताया गया है। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी है,तथा यह घटना 26 सितम्बर को सुबह लगभग 7 बजे के आसपास मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड,कोपर ओबर ब्रिजे के पास घटी है। पुलिस के मुताबिक,हादसे में सिद्धेश शाम पैय (33),निवासी- बोलिंज विरार पश्चिम की मौत हो गयी तथा अमन पांडे (30) घायल बताया गया है।पुलिस ने बताया कि,तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक द्वारा ठोकर मारकर हादसे को अंजाम दिया है। हालांकि, शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तथा अज्ञात वाहन चालक के ऊपर कलम 304 (अ) व अन्य धाराओ के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है।