
पालघर
नशेड़ीबाजो पर गिरा पुलिस की डंडा , 7 पकड़े गए
नशेड़ीबाजो पर गिरा पुलिस की डंडा , 7 पकड़े गए
वसई ; वसई तालुका के विरार पुलिस स्टेशन के अलग - अलग क्षेत्रो में नशेड़ीबाजो पुलिस की गाज गिरी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 लोगो को गांजा सेवन करते पकड़ा है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार,तालुका वसई के विभिन्न क्षेत्रों में नशेड़ियों का बोलबाला है,नशेड़ी बाज खुले मैदान व बिल्डिंगो के आसपास गांजा सेवन करते दिखाई पड़ते है। हालांकि, पुलिस समय - समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई करती रहती है।लेकिन नशेड़ी बाज कार्रवाई को ठेंगा दिखाकर अपनी पूर्व लत में लग जाते है। इसी क्रम में 25 सितम्बर को विरार पुलिस स्टेशन द्वारा जानुवाड़ी,90 फिट रोड,मोहक सिटी के पास,डी.मार्ट के पास,नाना नानी पार्क व करगिल नगर आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए आरोपी गजानन परब (59),अमितकुमार ओझा (31),अजय कासरूंग (26),मिलिंद कावले (20),राकेश हेमन्त (30),अक्षय भोसले (30) ओर सुमित गुरव (28) को गांजा सेवन (अमली पदार्थ ) करते गिरफ्तार किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी उक्त स्थान पर गांजा सेवन करते पाए गए है। सभी आरोपियों पर उक्त थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।