
पालघर
कार और टेम्पो की भीषण टक्कर 5 लोग जख्मी
कार और टेम्पो की भीषण टक्कर 5 लोग जख्मी
पालघर के बोईसर इलाके में चिल्हार मार्ग पर एक कार व टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में 5 लोगों के गंभीर रूप घायल होने की जानकारी सामने आई है । मिली जानकारी के मुताबिक कार (क्रमांक MH48AO648) की टेम्पो से टक्कर हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। यह हादसा नागझरी के अधिकारी स्कूल के पास हुआ है। जख्मियों का अधिकारी लाईफलाइन अस्पताल में उपचार जारी है। तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।सुजाता पाटिल चिंचपाड़ा (35) करुणा संखे (65) बोईसर,गजानन वड़े (60)बोईसर,छाया वड़े बोईसर और चालक सहित कुल पांच लोग जख्मी है।