Breaking News

पालघर में BJP और MNS के बीच हुआ 'गठबंधन

पालघर में BJP और MNS के बीच हुआ 'गठबंधन

महाराष्ट्र में भाजपा ने आखिरकार महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से दोस्ती का हाथ बढ़ा ही लिया। सोमवार को इस दोस्ती की पहली कड़ी की शुरूआत पालघर से हो गई। पालघर में हो रहे उपचुनाव में भाजपा और एपमएनएस के बीच गठबंधन हो गया है। पालघर जिला परिषद और पंचायत समिती के उपचुनाव के लिए बीजेपी और एमएनएस के बीच समझौता हुआ है। भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन की घोषणा पालघर भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदकुमार पाटील ने की है। 

मनसे के जिला उपाध्यक्ष भावेश चूरी ने कहा कि गठबंधन पालघर की शुरुआत पालघर के वाड़ा तालुका से हुई है। जहां भाजपा और मनसे एक दूसरे का सहयोग करेंगे। चूरी ने कहा कि उपचुनावों में गठबंधन से दोनों दलों को फायदा होगा।

पालघर जिला परिषद और पंचायत समिती के उपचुनाव के लिए कुल 4 सीटों पर बीजेपी और एमएनएस के बीच समझौता हो गया। दोनों ही दलों में सीटों के बंटवारे को लेकर भी सहमति बन गई है। पालघर जिला परिषद की 15 सीटें और पंचायत समिती की 14 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। उपचुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा।


Most Popular News of this Week