Breaking News

पालघर में बंद का मिलाजुला असर

पालघर में बंद का मिलाजुला असर

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को सभी गैर-भाजपा दलों के समर्थन के साथ बुलाए गए 10 घंटे के भारत बंद पर पालघर में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गई। भारत बंद पालघर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया और किसी भी तरह की हिंसा या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और आयोजकों ने आम जनता को असुविधा या किसी भी तरह से आवश्यक आपूर्ति को बाधित नहीं करने की अपील की थी। पालघर के दहानू और तलासरी तालुका में बंद का असर दिखा तो वही अन्य भागों में बंद का मिलाजुला असर रहा। बंद के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी।


Most Popular News of this Week