Breaking News

अंतिम संस्कार में हंगामा करने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

अंतिम संस्कार में हंगामा करने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज

पालघर:  सफाले इलाके में अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा करने और मृतक के परिजनों पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।पुलिस के अनुसार, कुछ समय से बीमार एक 55 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी विनोद सखाराम ठाकुर, सरिता विनोद ठाकुर और नचिकेत विनोद ठाकुर ने मृतक के परिजनों को गांव के श्मशान घाट में प्रवेश करने से रोक दिया।
अधिकारी ने बताया कि तीनों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले ग्रामीणों को कथित तौर पर अपशब्द कहे और उनमें से कुछ के साथ मारपीट की। ग्रामीणों में से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 297 (अंतिम संस्कार की जगह का अतिक्रमण), 341 (गलत तरीके से रोक लगाने पर दंड) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत सफाले पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया। घटना के संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


Most Popular News of this Week