Breaking News

आखिर कब होगा वसई में गैस पाइपलाइन का शुभारंभ : पूर्व विधायक घोन्साल्विस

आखिर कब होगा वसई में गैस पाइपलाइन का शुभारंभ : पूर्व विधायक घोन्साल्विस

वसई। गुजरात गैस ने वसई-विरार शहर मनपा क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है.  इसके तहत दो दिन पूर्व क्षितिज ठाकुर व पूर्व महापौर प्रवीणा ठुकर ने विरार पश्चिम में पाइप लाइन बिछाने का शिलान्यास किया। इसी कड़ी में पूर्व विधायक डोमिनिक घोंसाल्विस ने कहा कि नालासोपारा और विरार पाइपलाइनों का भूमिपूजन हो गया, किंतु वसई में इस कार्य का शिलान्यास कब होगा ? यह सवाल उन्होंने वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर से किया है. उनके पूछने की प्रतिक्रिया से तालुक़ा में हड़कंप मच गया है.  पूर्व सांसद बलिराम जाधव के प्रयास से वसई तालुका को अब पाइपलाइन से गैस मिलेगी. दो दिन पहले विरार में इसका भूमि पूजन किया गया.  ऐसी जानकारी देते हुए पूर्व विधायक डॉमिनिक घोंसाल्विस ने वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर से पूछा है कि वसई को पाइपलाइन से गैस कब मिलेगी. उन्होंने ठाकुर से पूछा कि, ''आप वसई के विधायक हैं. वसई के लिए पाइपलाइन का भूमिपूजन कब होगा ?''  इसके लिए वसईकर को कब तक इंतजार करना पड़ेगा?  इसका उत्तर दिया जाना चाहिए और वसईकरों को जल्द से जल्द पाइप के माध्यम से गैस उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यह मांग वसई में चर्चा का विषय बनी है. इससे पहले पूर्व विधायक डॉमिनिक घोंसाल्विस ने कई मुद्दों पर विधायक हितेंद्र ठाकुर से संपर्क करने की कोशिश की थी. अब सबका ध्यान इस बात पर है कि हितेंद्र ठाकुर इसका क्या जवाब देते हैं.


Most Popular News of this Week