Breaking News

आरटीपीसीआर की जांच दर 2400 रूपये, इसे कम करने की मांग ; शिवसेना

आरटीपीसीआर की जांच दर 2400 रूपये, इसे कम करने की मांग ; शिवसेना

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोग आर्थिक मंदी की भयंकर मार झेल रहे हैं, तंगी का आलम यह हैं कि अभी तक उस दंश से उबरपाना आम आदमी के लिए संभव नहीं लग रहा है। आम जनता को जिविका के लिए नाना प्रकार के उपाय करने पड़ रहे हैं।सरकारी मदद के नाम पर जो भी सहायता मिल रही हैं वो आम आदमी के भरण पोषण  लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए मध्यमवर्गीय परिवार अपने काम पर क्रमशः लौटने लगा हैं।
काम पर लौटने पर सबसे बड़ी समस्या आवागमन को लेकर हो रही हैं। जहां मुंबई महानगर मे लोकल यात्रा के लिए वैक्सीन के दोनो डोज ले चुके जनमानस के लिए यात्रा की छुट दी गयी हैं। उसी प्रकार से जो लोग संक्रमण  काल मे विदेश से अपने वतन आऐ थे, अब उन्हे वापस लौटना भी हैं, कुछ कमाने तो कुछ लोग पढ़ाई करने वापस विदेश लौटना चाहते हैं  ऐसे में हवाई यात्रा के लिए कोरोना जांच की आरटीपीसीआर टेस्ट सरकार ने अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में मंदी की मार झेल रहे विदेशों में काम करने जाने वाले लोगों पर एक और आर्थिक बोझ है। इस मामले पर शिवसेना युवानेता पंकज देशमुख ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय दूतावास से सोशल मिडिया के जरिए मामले का संज्ञान लेने की अपील की हैं। अपने ट्विटर एकाउंट पर युवानेता ने आरटीपीसीआर के 2400 रूपये के जांच दर को जनहित मे अधिक बताते हुए इसे कम करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा इससे विदेश में जाने वाले श्रमिकों, विद्यार्थियों को आर्थिक मदद एवं मानसिक राहत मिलेगी।



Most Popular News of this Week