Breaking News

मांडवी चौकी बनेगा थाना

मांडवी चौकी बनेगा थाना


विरार के नागरिकों को सुविधाओ को देखते हुए मीरा-भायंदर-वसई विरार आयुत्तलय में विरार क्षेत्र में आने वाले मांडवी पुलिस चौकी को पुलिस स्टेशन में परिवर्तन करने का फैसला लिया है। इसके तहत पुलिस स्टेशन का निर्माण कार्य तेज गती से चल रहा है। 2065 स्क्वेयर फिट में बन रहे, इस पुलिस स्टेशन में ग्राउंड प्लस पहला मंजिला और 6 रूम होंगे, माना जा रहा है कि मांडवी चौकी के स्टेशन बनाए जाने पर यहाँ अपराध नियंत्रण कसने पर मदद मिलेगी और वही आम नागरिकों को राहत मिलेगी। बतादे कि मांडवी क्षेत्र के लोगो को पुलिस स्टेशन से जुड़े कार्यों के लिए 12 किलो मीटर दूरी तय कर विरार पुलिस आना पड़ता है। पुलिस स्टेशन निर्माण कार्य प्रगत पर है। यह पुलिस स्टेशन 50 लाख 25 हजार रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इस पुलिस स्टेशन में 6 रूम रहेंगे, और पुलिस स्टेशन की निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी इसे तैयार कर रहा है। विरार पुलिस स्टेशन का क्षेत्र बड़ा होने की वजह से खासकर मांडवी चौकी की दूरी अधिक होने के कारण यहां के नागरिकों को पुलिस विभाग जुड़े कार्यो के लिए विरार आना पड़ता। इस दौरान नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मांडवी को पुलिस स्टेशन बनाए जाने पर अपराध पर नियंत्रण कसने में मदद मिलेगी। नागरिकों की सुविधा के साथ ही विरार पुलिस पर पड़ने वाला बोझ भी कम हो जाएगा। मांडवी क्षेत्र के नागरिकों ने मीराभायंदर वसई विरार आयुक्त के इस फैसले से क्षेत्र में अपराध कम होने की बात कही है।


Most Popular News of this Week