
पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की कर दी हत्या,क्षेत्र मेें मच गई सनसनी
पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की कर दी हत्या,क्षेत्र मेें मच गई सनसनी
पालघर जिले के दहानू इलाके में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी की शराब की लत के कारण कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी। पालघर पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नवाडकर ने बताया कि राणसेत भोइर पाडा निवासी संदीप गंगया मोरे को शुक्रवार देर रात आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी वनीता (40) के शुक्रवार दोपहर को नशे की हालत में पाए जाने के बाद उस पर कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों के बच्चे हैं और महिला के शराब पीने की लत के कारण उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।