Breaking News

पुलिस आने की सूचना मिलने से घबराये उप सरपंच ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग,मौत

पुलिस आने की सूचना मिलने से घबराये उप सरपंच ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग,मौत

पालघर में पुलिस आने की झूठी अफवाह फैलने पर एक गांव का 35 वर्षीय उप सरपंच इमारत की दूसरी मंजिल से कूदने मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश गायकवाड़ ने बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार के बीच वाली रात को हुई जब कासा के ग्रामीणों का एक समूह गणपति पंडाल के बगल में एक इमारत में ताश खेलने के लिए इकट्ठा हुआ था। पुलिस के मुताबिक तड़के करीब तीन बजे, इमारत के चौकीदार ने सूचना दी कि पुलिस आ रही है। वहां ताश खेल रहे लोगों में से कई ने घबराहट में आकर दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमे उप सरपंच राजू जगदेव भागने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कासा पुलिस एडीआर का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।


Most Popular News of this Week