Breaking News

11 जुआरियों पर कार्रवाई , 14 हजार से ज्यादा माल जप्त

11 जुआरियों पर कार्रवाई , 14 हजार से ज्यादा माल जप्त

पालघर की नालासोपारा पुलिस स्टेशन द्वारा पश्चिम इलाके में जुआरियों के अड्डो पर छापेमारी कर,11 लोगो पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जुआरियों से 14 हजार से ज्यादा माल जप्त किया है।पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि, 13 सितंबर को गुप्त सूचना मिली कि,नालासोपारा पश्चिम के दीप आंगन बिल्डिंग के बाजू,नरेश चैत्या मालकरी के आंगन में 13 पत्ता नामक जुआर खेलने का कार्य चल रहा है। सूचना के आधार पर पश्चिम नालासोपारा पुलिस ने उक्त स्थान पर रेड की। छापेमारी में पुलिस ने 11 आरोपी पर कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से 14,720 रुपये का माल जप्त किया है,जिसमे नगदी शामिल है। पुलिस ने आरोपी धर्मेश गोहिल,नरेश मालकरी,कंबल मालकरी,दिलीप मालकरी,राजन तांबे,किशन पगड़ीमल,राहुल इरकर,अक्षय तानवडे,शंकर बसंवत,रमजान शेख व प्रकाश हूले के ऊपर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में कलम 4,5,12 के तहत केस दर्ज किया है।आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।


Most Popular News of this Week