Breaking News

पालघर: पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को पकड़कर 6 लाख माल किया बरामद

पालघर: पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को पकड़कर 6 लाख माल किया बरामद

वसई की माणिकपुर पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने चोरों के एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के तीन मामलों का खुलासा कर उनके कब्जे से 6 लाख का माल बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है। पुलिस ने बताया कि, 30 अगस्त को माणिकपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अंबाडी रोड इलाके में दिन दहाड़े में चोरी की घटना घटी थी। पुलिस के मुताबिक, माणिकपुर पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच दस्ते ने मौके से साक्ष्य जब्त कर तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी के ठिकानों की तलाशी ली। पुलिस की एक टीम ने लगातार दो दिनो तक आरोपी पर नजर रख जाल बिछाया और अभिषेक सिंह (24),मोहम्मद तुफेल मोहम्मद जलाल (26),रंजीत सहनी (38),आशीष कुमार यादव (22) व वीरू पासवान (26) सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी का माल सन्तोष पाटील (46) को बेचा है। पाटिल पेशे से रिक्शा चालक है और वह सफाले में रहता है। गिरफ्तार पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने 6,12,900 रुपये का माल बरामद किया है।


Most Popular News of this Week