
पालघर में 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी सहित दो गिरफ्तार
पालघर में 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी सहित दो गिरफ्तार
पालघर में एसीबी ने 70 हजार की रिश्वत लेते एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी अशोक अनंता वाघ विक्रमगढ़ पुलिस थाने में तैनात है। और वह सब्जी विक्रेता ऋषिकेश रामदास ढोन्नर की मदद से एक वाहन मालिक के चालक से एक मामले को रफा-दफा करने के एवज में सत्तर हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी के उपाधीक्षक नवनाथ जगताप, स्वपन बिश्वास, पुलिस निरीक्षक, पोहवा,नितीन पागधरे,पोना,संजय सुतार, पोना,दिपक सुमडा, पोना,नवनाथ भगत ने जाल बिछाकर कर आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।