Breaking News

पालघर में 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी सहित दो गिरफ्तार

पालघर में 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी सहित दो गिरफ्तार

पालघर में एसीबी ने 70 हजार की रिश्वत लेते एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी अशोक अनंता वाघ विक्रमगढ़ पुलिस थाने में तैनात है। और वह सब्जी विक्रेता ऋषिकेश रामदास ढोन्नर की मदद से एक वाहन मालिक के चालक से एक मामले को रफा-दफा करने के एवज में सत्तर हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी के उपाधीक्षक नवनाथ जगताप, स्वपन बिश्वास, पुलिस निरीक्षक, पोहवा,नितीन पागधरे,पोना,संजय सुतार, पोना,दिपक  सुमडा, पोना,नवनाथ भगत ने जाल बिछाकर कर आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।


Most Popular News of this Week