
दो बिछड़े बच्चों को स्वजन से मिलाकर पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान
दो बिछड़े बच्चों को स्वजन से मिलाकर पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान
पालघर जिले में एक 17 वर्षीय किशोरी और 11 एक वर्षीय किशोर को क्रमश: दहानू और नालासोपारा रेलवे स्टेशनों पर घूमते पाये गए और दोनों को उनके माता-पिता को जानकारी देकर उन्हें सौप दिया गया।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वसई रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टिटवाला के बनेली गांव की रहने वाली किशोरी अपने माता-पिता से झगड़े के बाद घर से भाग गई थी और शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को उसे दहानू प्लेटफॉर्म पर देखा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को नालासोपारा स्टेशन के आसपास घूमते पाये गए लड़के ने पुलिस को बताया कि वह मानखुर्द में अपने घर से भाग गया था। अपने बिछड़े बच्चों से मिलकर स्वजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई उन्होंने पुलिस कर्मियों के प्रयास की सराहना की है।