Breaking News

दो बिछड़े बच्चों को स्वजन से मिलाकर पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान

दो बिछड़े बच्चों को स्वजन से मिलाकर पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान

पालघर जिले में  एक 17 वर्षीय किशोरी और 11 एक वर्षीय किशोर को क्रमश: दहानू और नालासोपारा रेलवे स्टेशनों पर घूमते पाये गए और दोनों को उनके माता-पिता को जानकारी देकर उन्हें सौप दिया गया।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वसई रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टिटवाला के बनेली गांव की रहने वाली किशोरी अपने माता-पिता से झगड़े के बाद घर से भाग गई थी और शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को उसे दहानू प्लेटफॉर्म पर देखा गया। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को नालासोपारा स्टेशन के आसपास घूमते पाये गए लड़के ने पुलिस को बताया कि वह मानखुर्द में अपने घर से भाग गया था। अपने बिछड़े बच्चों से मिलकर स्वजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई उन्होंने पुलिस कर्मियों के प्रयास की सराहना की है।


Most Popular News of this Week