Breaking News

लाखों रुपये गुटखा सहित दो गिरफ्तार

लाखों रुपये गुटखा सहित दो गिरफ्तार

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की एंटी-नारकोटिक्स सेल को एक मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि डॉन लेन, नालासोपारा (पूर्व), अचोले रोड में एक किराना स्टोर का मालिक भंडारण कर गुटखा बेच रहा है। इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई और उनके निर्देश पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई के दौरान किराना दुकान के मालिक जुबेर अहमद मुशरफ़ हुसेन पटेल के पास से गुटखा तंबाकू सहित 51 हज़ार 840 रुपए का माल बरामद किया गया। ऐसे ही स्वीटी च्वाल के एक कमरे से कुल 6 लाख 22 हजार 638 रुपये का प्रतिबंधक माल बरामद किया गया।
मामले में जुबैर अहमद मुशर्रफ हुसैन पटेल और माल बेचने वाले नवाजिस उस्मान अंसारी के खिलाफ तुलिंज पुलिस स्टेशन में खाद्य एवं सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 328 और 272 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई डॉ.महेश पाटिल पुलिस उपायुक्त (अपराध), श्रामचंद्र देशमुख सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में एंटी-नारकोटिक्स सेल पुलिस निरीक्षक देवीदास हंडोरे, सपोनी विलास कुटे, मसपोनि तेजश्री शिंदे, पो.ना. पवन पाटिल, पो.शि ज्ञानेश्वर चव्हाण, विष्णुदेव घरबुडे, साथ ही स.फौ. बी डी चित्ते, पो. हवा. बी. एम पवार आदि ने कार्यवाही की है।


Most Popular News of this Week