
पालघर
मूसलाधार बारिश से पालघर हुआ पानी-पानी जनजीवन अस्त-व्यस्त
मूसलाधार बारिश से पालघर हुआ पानी-पानी जनजीवन अस्त-व्यस्त
पालघर में रविवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। और यहां के डैम लबालब भरकर उफना रहे है। आईएमडी ने बताया कि मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य हिस्से तथा पश्चिमी महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश' होने की आशंका है। पालघर में कई इलाकों में जल भराव को देखते हुए जिला प्रशासन भी है। यहां जिलाधिकारी ने पहले ही सावधानियों को लेकर आदेश जारी कर दिए थे और लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा था।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के दबाव में बदलने और इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके चलते मुंबई समेत कोंकण, रायगढ़, पुणे, रत्नागिरि, सातारा और कोल्हापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि मुंबई, ठाणे, वर्धा, पालघर और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी (IMD Alert) किया गया है। वहीं पश्चिमी महाराष्ट्र के हिस्सों में भारी बारिश और बाकी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
पालघर जिले में हुई बारिश के आंकड़े
1)वसई:-18.0मी मी
2)जव्हार:- 153.33मी मी
3) विक्रमगड: 66.0मी मी
4) मोखाडा:- 100.6म मी
5) वाडा :- 56.5मी मी
6)डहाणू :- 45.52मी मी
7) पालघर:- 22.5मी मी
8) तलासरी :-26.0मी मी
कुल 61.056