
वसई: हत्याकांड मामला ; फरार हत्यारे की धर पकड़ शुरू , अबतक 10 आरोपी गिरफ्तार , 4 फरार
वसई: हत्याकांड मामला ; फरार हत्यारे की धर पकड़ शुरू , अबतक 10 आरोपी गिरफ्तार , 4 फरार
वसई ; विरार थानान्तर्गत पूर्व फुलपाड़ा-सहकारनगर में बिल्डर निशांत कदम की हत्या की गई थी। यह हत्या 6 अगस्त को की गई थी। बताया गया है कि विवाद को लेकर शराब पार्टी में साजिश रचकर यह हत्या किये जाने की जानकारी प्राथमिक जांच में सामने आई है।हालांकि, इस मामले में 14 से अधिक आरोपी शामिल है। विरार और अपराध प्रकटीकरण यूनिट 3 की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिछले 4 दिनों में 10 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि मामले में शामिल अन्य चार आरोपी फरार है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम चंद्रकांत चव्हाण , रोशन तिवारी , अजय शिरसाठ , कैलाश शिरसा, प्रकाश राठोड , सब्बास शेख , अभय शिट्टी , अजीत सालवे , अभिषेक राणा , हामिद शेख है। रविवार की रात इन आरोपियों ने शराब पार्टी की साजिश कर सोमवार की सुबह 3 से साढ़े 3 बजे निशांत कदम पर रॉड, धारदार हथियार से वार कर फरार हो गए थे।फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इसके पीछे राजनीतिक, सामाजिक क्षेत्र के बड़े लोगों के शामिल होने की जानकारी सामने आई हैं। लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हत्याकांड के सभी आरोपियों के पकडे जाने के बाद सभी सच्चाई सामने आएगी। हत्या की घटना के बाद मीरा भाईंदर , वसई विरार पुलिस कमिश्नर सदानंद दाते के आदेश, जोन 3 के डीसीपी प्रशांत वागुंडे के मार्गदर्शन, विरार के सीनियर पीआई सुरेश वराडे, क्राइम प्रकटीकरण यूनिट 3 के प्रभारी पीआई प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में अलग से टीम को आरोपियों को पकड़ने के लिए भेजा गया था। इस बीच 2 दिन में 6 जबकि यूनिट 3 ने 2 दिनों में 4 सहित कुल 10 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। इन सभी आरोपियों को वसई, विरार, नालासोपारा, चेंबूर परिसर से पकड़ा गया है। इसमें और कई आरोपी शामिल है। उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। यह जानकारी सीनियर पीआई सुरेश वराडे ने दी है।