Breaking News

बोईसर: कंपनी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग

बोईसर: कंपनी में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग

पालघर के बोईसर-तारापूर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनियों में हादसों का सिलसिला थमता नही दिख रहा है। शनिवार सुबह प्लॉट नंबर L - 9/4 में पेंट रसायन की कंपनी में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई,लेकिन गणपति की छुट्टी होने के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नही है। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख, विवेकानंद कदम ने बताया कि बोईसर के तारापुर एमआईडीसी में स्थित इस फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।उन्होंने बताया, ‘यह भीषण आग थी और दूर से ही लपटें नजर आ रहीं थीं। इसके चलते, पेंट भरे कई ड्रमों में विस्फोट हो गया जिससे भयंकर आवाजें सुनी गईं। गणेश चतुर्थी के मौके पर शुक्रवार को छुट्टी होने की वजह से, परिसर में जब विस्फोट हुआ उस वक्त केवल दो सुरक्षाकर्मी मौजूद थे । एमआईडीसी दमकल केंद्र की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।


Most Popular News of this Week