
बिल्डर की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार
बिल्डर की हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार
पालघर जिले के विरार इलाके में बिल्डर हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पांच आरोपित पकड़े जा चुके हैं। विरार के फूलपाड़ा स्थित गांधी चौक के निवासी निशांत नरेश कदम (31) का कंट्रक्शन का व्यवसाय था। वहां के कुछ लोगों के साथ उनके छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। बीते सोमवार तड़के चंद्रभान विक्रम चव्हाण और उसके दोस्तों ने लोहे की रॉड और गुप्ती से हमलाकर कदम की हत्या कर दी। पुलिस ने चव्हाण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में चार और आरोपितों- रोशन तिवारी, अजय शिरसाट, कैलाश शिरसाट और प्रकाश राठौड की गिरफ्तारी आज हुई है।