
पालघर
पालघर: जांबाज एसडीएम और तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही से रेतमाफ़ियाओ के खेमे में मचा हड़कंप
पालघर: जांबाज एसडीएम और तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही से रेतमाफ़ियाओ के खेमे में मचा हड़कंप
पालघर के कुख्यात रेत माफियाओं के खिलाफ अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इसी कड़ी में पालघर के एसडीएम धनाजी तोरस्कार और एसडीएम सुनील शिंदे ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसके बाद रेत माफियाओं के खेमे में हड़कंप मच गया है। वैतरना ब्रिज के करीब जिलाधिकारी द्वारा घोषित प्रतिबंधित क्षेत्रो में रेत का उत्खनन की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम तोरस्कर और तहसीलदार सुनील शिंदे ने आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए रेत उत्खनन में प्रयोग की जा रही नाव सहित करीब 25 लाख का माल जप्त किया। रेतमाफ़ियाओ की नाव को अधिकारियों ने आग के हवाले कर दिया। इस दौरान केलवे के सहायक पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़ और सफाले के सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप कहाले भी अपनी-अपनी टीम की साथ मौजूद रहे।