
बोईसर: हिंदू संस्कृति का अपमान है तालिबान से RSS की तुलना', जावेद अख्तर पर भड़का बजरंग दल,कर डाली बड़ी मांग
बोईसर: हिंदू संस्कृति का अपमान है तालिबान से RSS की तुलना', जावेद अख्तर पर भड़का बजरंग दल,कर डाली बड़ी मांग
बजरंग दल के पालघर जिला संयोजक चंदन सिंह ने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर से उनकी उस टिप्पणी को लेकर उनसे माफी की मांग की है, जिसमें उन्होंने आरएसएस की तुलना कथित तौर पर तालिबान के साथ की थी। अख्तर के बयान के विरोध में बजरंग दल ने बोईसर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को एक ज्ञापन देकर उन पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि हिंदू संस्कृति का अपमान है तालिबान से RSS की तुलना करना। जावेद अख्तर पर उद्धव सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। बतादे कि जावेद अख्तर ने बीते तीन सितंबर को एक समाचार चैनल से कहा था कि पूरी दुनिया में दक्षिणपंथियों में एक अनोखी समानता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बिना गीतकार ने कहा था, ‘तालिबान एक इस्लामी देश चाहता है। ये लोग हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं।