
पालघर जा रही 40 यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसल कर नाले में गिरी
पालघर जा रही 40 यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसल कर नाले में गिरी
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में नगर निकाय की बस शनिवार को अवरोधक तोड़कर नाले में गिर गई और दलदली इलाके में फंस गई। परंतु उसमें सवार 40 यात्रियों में से किसी को चोट नहीं आई है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि ठाणे नगर निगम की बस शनिवार शाम को कोपरी से पड़ोसी जिले पालघर के नालासोपारा जा रही थी तभी यह हादसा काजूपाड़ा में हुआ। उन्होंने बताया, ‘‘ बस सड़क से फिसल गई और किनारे लगे अपरोधक को तोड़कर नाले में गिरी जहां वह कीचड़ में फंस गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और कोई घायल नहीं हुआ है। यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य को रवाना किया गया।