
पालघर
चार खूंखार बदमाश गिरफ्तार,कारनामे देख पुलिस भी हैरान
चार खूंखार बदमाश गिरफ्तार,कारनामे देख पुलिस भी हैरान
वसई.वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने मकोका के तीन खूंखार बदमाशों सहित चार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर वसई क्षेत्र में हुई 27 लाख रुपये की सेंधमारी और कर्नाटक के 5 चैन स्नैचिंग मामलों का खुलासा करते हुए इनके पास से लाखो रुपये के आभूषण जप्त किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई को जिनय इंटरप्राइजेज नामक कंपनी का ताला तोड़कर 27 लाख रुपये की मशीन चोरी कर फरार हो गए थे।मामले में कंपनी मालिक की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए परिमण्डल 02 डीसीपी संजय कुमार पाटिल ने बदमाशों की धरपकड़ का आदेश पुलिस अधिकारियों दिया। इसी बीच एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मकोका के आरोपी जमील अब्दुल बारी सिद्दिकी को भाईंदर से धर दबोचा और उसने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। और खुलासा किया कि यासीन मकबूल खान (39),राजकुमार पंचाला उर्फ वीडियो (40),अरुण रामप्रताप सिह (37) भी अपराध में शामिल थे। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कंपनी की चोरी गई 27 लाख की मशीन बरामद कर ली। पुलिस की पूछताछ में आरोपी जमील सिद्दिकी ने कर्नाटक में 5 चैन स्नैचिंग की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने इसके पास 80 ग्राम सोने के आभूषण जिसकी कीमत 3,38,000 रुपये है बरामद किया है। पुलिस ने कुल 7 मामलों का खुलासा किया है।