Breaking News

पालघर.बाढ़ में फंसे थे 100 लोग, देवदूत बनकर पहुंची पुलिस की टीम, जान जोखिम में डालकर किया रेस्क्यू

पालघर.बाढ़ में फंसे थे 100 लोग, देवदूत बनकर पहुंची पुलिस की टीम, जान जोखिम में डालकर किया रेस्क्यू

पालघर में हो रही भारी बारिश और बाढ़ के दौरान मंगलवार को घोलवड पुलिस थाने के जवान लोगों की मदद के लिए देवदूत बनकर पहुँचे और इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तीन लोगों को पानी मे डूबने से बचाते हुए महिलाओं,बच्चों सहित सैकड़ो लोगों की जान बचाई। इस बहादुरी के लिए पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने घोलवड पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र पारखे और उनकी पूरी टीम की पीठ थपथपाई है। पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवाड़कर ने बताया कि बारिश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहकर लोगों की हरसंभव मदद के आदेश दिए है। नवाड़कर ने बताया कि सुबह से हो रही भारी बरसात से घोलवड,चिखले,और बोर्डि इलाके में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया। जिसके बाद सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र पारखे और उपनिरीक्षक मयूर शेलके की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और वृद्ध,महिलाओं,बच्चों सहित करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। उन्होंने कहा, कई स्थानों पर बाधाओं को हटाकर यातायात को भी सुव्यवस्थित किया। वही लोगों ने पालघर पुलिस द्वारा दिखाई गई मुस्तैदी की प्रशंसा की है।


Most Popular News of this Week