अनलॉक की और महाराष्ट्र सरकार की राह
मुंबई = महाराष्ट्र मे कम हो रहे कोरोना के केस को देखते हुये सरकार द्वारा राज्य के 18 जिलों को अनलॉक करने की तैयारी की जा रही है। राज्य के पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने बताया कोरोना के सक्रिय रोगीयों की संख्या और ऑक्सीजन बेड की स्थिति के आधार पर 5 चरणो मे यह प्रक्रिये पुरी की जायेगी। हर सप्ताह जिलों की समीक्षा की जायेगी और जिले मे सकारात्मकता दर को देखते हुए उस मे बदलाव का निर्णय लिया जायेगा। पहले चरण मे जिन जिलों को अनलॉक किया जायेगा उनमे औरंगाबाद , बुलढाणा , भंडारा , धुले , चंद्रपुर , गढ़चिरौली , गोंदिया , जलगांव , जालना , लातूर , नांदेड , नाशिक , परभणी , ठाणे , वधा , वाशिम व यवतमाल शामिल है। दुसरे चरण मे जहा कोरोना संक्रमण 5 फीसदी और 60 फीसदी ऑक्सीजन बेड उपलब्धता वाले जिले शामिल है। तीसरे चरण मे 10 फीसदी कोरोना संक्रमण दर व 60 फीसदी से कम ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता वाले जिले है। चौथे चरण मे 10 से 20 फीसदी कोरोना संक्रमण दर और 60 फीसदी से अघिक ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता वाले जिले । पांचवे चरण मे 20 फीसदी से अधिक की कोरोना संक्रमण दर और 25 फीसदी से कम ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता वाले जिले शामिल होगे । यह ग्रुप स्थायी रेड जोन में होगा। विजय वडेट्टीवार की प्रेस कांफ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की और से एक रिलीज जारी कर कहा गया की नए नियमों के प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से काबू मे नही किया गया है। सरकार अभी इन पर विचार कर रही है । राज्य के प्रतिबंध अभी नही हटाये गये है। आपदा प्रबंधन विभाग ने पांच चरणों मे साप्ताहिक सकारात्मकता दर और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता के आधार पर कुछ प्रतिबंधो में ढील देने की योजना तैयार की है।