राज्य मे बढ़ेगा लॉक डाउन
मुंबई = महाराष्ट्र सरकार ने 1 जून के बाद भी लॉक डाउन बढ़ाने का फैसला लिया है यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है। हालांकि यह भी कहा की जिन जिलों मे संक्रमण की दर कम है वहा पर कुछ छूट भी दी जायेगी जिसके बारे मे दिशा निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे। उन्होने बताया की गुरूवार को कैबिनेट की बैठक मे यह चचा हुई थी की लॉक डाउन 15 दिनों के लिए और बढ़ाना चाहिए। इस पर अंतिम निर्णय की धोषणा जल्द ही कर दी जायेगी। महाराष्ट्र मे कोरोना के केस मे काफी कमी हुई है यहा पर कोरोना से ठीक होने की दर 93 प्रतिशत है । परन्तु कुछ जिलों मे संक्रमण अभी भी फैल रहा है इसी बात को ध्यान मे रख कर सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य मे अहमदनगर , आकोला , अमरावती , बीड़ , बुलढाणा , गढचिरोली , कोल्हापुर , उस्मानाबाद , रत्नागिरी , सांगली , सातारा , सिंघुदुर्ग , सोलापुर , वाशिम व यवतमाल मे अभी भी केस ज्यादा आ रहे है इन जिलों को रेड जोन मे रखा गया है।