बंद हो गई होम क्वारंटाइन की सुविधा
मुंबई = महाराष्ट्र सरकार द्वारा 18 जिलों मे होम क्वारंटाइन सुविधा बंद करने का फैसला लिया है। इन 18 जिलों मे कोरोना के केस कम नही होने के कारण यह फैसला लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया की जहा पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है ऐसे 18 जिलों मे होम क्वारंटाइन बंद किया गया है। अब इन जिलों के मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर जाना होगा। उन्होने बताया की इन जिलों मे मरीज घरो मे नही रूक रहे है और बाहर जा रहे है और यह लोग इस बिमारी को फैलने का कारण बन रहे है इस लिये यह फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र राज्य मे पहले जिस तरह कोरोना के केस आ रहे थे उसमे अब काफी कमी हुई है । लेकीन राज्य के बुलढाणा , कोल्हापुर , रत्नागिरी , सांगली , यवतमाल , अमरावती , सिंधदुर्ग , सोलापुर , अकोला , सातारा , वाशिम , बीड , गडचिरोली , अहमदनगर , उस्मानाबाद , रायगढ़ , पुणे और नागपुर मे केस कम ही नही हो रहे थे । मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अघ्यक्षता मे इन 18 जिलों के कलेक्टरों , पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियो की बैठक हुई जिसमे कई जिलों के कलेक्टरों ने बताया की होम आइसोलेशन के मरीज बाहर घुम रहे है इस कारण से यहा संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या को ध्यान मे रख कर सरकार ने यह फैसला लिया है।