Breaking News

सिडको में बनेगी नियोजित सैटेलाइट टाउनशिप

सिडको में बनेगी नियोजित सैटेलाइट टाउनशिप

पालघर : नवी मुंबई के बाद पालघर में एक नई,नियोजित सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा । औधोगिक विकास निगम (सिडको) ने एक हजार करोड़ रुपये की लागत से पालघर जिला मुख्यालय बनाने के एवज में सिडको को दी गई 337 हेक्टेयर जमीन पर टाउनशिप विकसित की जाएगी । सिडको को कुल 400 हेक्टेयर दी गई जमीन में 70 हेक्टेयर समुंद्री किनारा प्रमुख है। सिडको के एमडी संजय मुखर्जी ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) जो इस क्षेत्र के लिए योजना प्राधिकरण है,वह चाहते है कि पालघर में एक विशाल आवासीय टाउनशिप हो । MMRDA ने अपने बैंक ऑफिस को पालघर में स्थांतरित करने का प्रस्ताव किया है ताकि उनके कर्मचारी वहां रह सके और काम कर सके ।

इस पूरे कार्य की मसौदा योजना तैयार है और प्रतिक्रिया के आधार पर सिडको चार से पांच मास्टर डेवलपर्स को पालघर टाउनशिप बनाने की अनुमति दे सकता है। पालघर में औधोगिक क्षेत्र भी है जिसका प्रतिनिधित्व TMIA करता है । TMIA के अध्यक्ष राजा बुजले ने कहा कि अधिसूचित औधोगिक क्षेत्र को भविष्य में निकाय व नगरपालिका से बाहर रखना चाहिए क्योंकि नगरपालिका निकायों की औधोगिक क्षेत्र में कोई भूमिका नही है,MIDC एक वैधानिक निगम है,जो इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए कर्तव्यबंद्ध है । नवी मुंबई, पनवेल को नगरपालिका सीमा में शामिल किया गया है जिसके परिणामस्वरूप दोहरा कराधान हुआ है जिसके फलस्वरूप वहां से उधोगो ने अन्य राज्यो में उड़ान भरी है ।


Most Popular News of this Week