Breaking News

पहले कोरोना से जंग अब ब्लैक फंगस की जंग

पहले कोरोना से जंग अब ब्लैक फंगस की जंग

महाराष्ट्र मे होगा मुफ्त इलाज

मुंबई = कोरोना महामारी की दुसरी लहर से देश अभी भी झुंझ रहा है वही अभी ब्लैक फंगस ( म्यूकोरमाइकोसिस ) नाम की नई बीमारी तेजी से लोगो को अपने चपेट मे ले रही है। 15 राज्यो मे अब तक 9320 मामले सामने आ चुके है। वही इस बीमारी से अब तक 235 लोगों को मौतें हो चुकी है। महाराष्ट्र राज्य मे भी अभी तक इसके 800 केस सामने आ चुके है वही 90 से ज्यादा लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र मे इसको महामारी घोषित किया गया है। इसके अलावा अन्य 11 राज्यो मे भी यह महामारी घोषित हो चुकी है। महाराष्ट्र के मामले मे अच्छी खबर यह है की इस बिमारी का सारा खर्च महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत राज्य सरकार उठाएगी। इस इलाज मे इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी और मरीजो को मुफ्त इलाज मिलेगा।

कोरोना टास्क फाॅर्स के विशेषज्ञ डॉ तात्याराव लहाने का दावा है की यह बीमारी संक्रामक नही है । यह बीमारी हवा से नहो फैलती बल्कि यह जमीन से संपर्क मे आने की वजह से फैलती है।


Most Popular News of this Week