Breaking News

विधायक के रिसोर्ट पर ईडी का छापा

विधायक के रिसोर्ट पर ईडी का छापा

पुणे = मनी लाँड्रिग केस मे धिरे शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक पर ईडी अपना शिकजा और कसते जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लोनावाला स्थित  विधायक प्रताप सरनाईक के एक  रिसोर्ट पर ईडी व सीबीआई की संयुक्त कार्यवाही मे छापा मारा है। यहा से इनको क्या मिला है इसकी जानकारी अभी तक प्राप्त नही हुई है। इस केस मे  विधायक प्रताप सरनाईक का नाम आने के बाद लगातार ईडी द्वारा इन पर ऐसी कार्यवाही चल रही थी। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सौमया द्वारा  विधायक प्रताप सरनाईक पर आरोप लगाने के बाद यह कार्यवाही शुरू है । हालाकी  विधायक प्रताप सरनाईक ने आरोप लगाया था की यह सब बदले की कार्यवाही हो रही है। परन्तु जब से इस मामले मे उनका नाम आया है तब से ईडी लगातार अपना शिकजा कसते जा रही है।इनके कई ठिकानो पर छापे मारे गये है परन्तु यह कही पर भी मौजुद नही थे। वही जब से यह मामला शुरू हुआ है तब से इनका मिरा भाईन्दर शहर मे आना जाना काफी कम हो गया है। कोरोना महामारी के दौरान शहर की जनता के बीच से विधायक के मौजुद नही होने से जनता को काफी तकलीफ भी उठानी पड़ी है। वही इस मामले मे इनकी गिरफ्तारी की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।


Most Popular News of this Week