Breaking News

महाराष्ट्र राज्य में इस बार 157 % बढ़े कोरोना के नए केस

महाराष्ट्र राज्य में इस बार 157 % बढ़े कोरोना के नए केस

मुंबई = महाराष्ट्र मे पहली लहर के मुकाबले दुसरी लहर काफी खतरनाक बतायी जा रही है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो पर गौर करे तो कोरोना के नये मामलो मे 157 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। राज्य मे दुसरी लहर के दौरान सिर्फ 92 दिन मे 32 लाख 20 हजार 490 लोग कोरोना की चपेट मे आये है। उसी तरह मुंबई मे भी 119 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 10 फरवरी से लेकर 13 मई तक मुंबई मे 6 लाख 84 हजार 48 कोरोना के मामले सामने आये है। वही राज्य मे अभी भी हर रोज कोरोना के केस 55 से 45 हजार के बीच आ रहे है। डाँक्टरो का इसके बारे मे कहना है की इस बार वायरस ने अपना रूप बदला है और संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है वही लोगो द्वारा बरती गई लापरवाही भी इसकी एक वजह है पहली लहर के बाद लोग मास्क नही लगा रहे थे वह लापरवाही बरत रहे थे इस कारण भी संक्रमण फैला है। सरकार द्वारा जनता से अपील की गई है की जब भी घरो से बाहर निकले मास्क जरूर लगाये, बिना वजह घरो से बाहर न निकले, घर से बाहर निकले तो  लोगो से दुरी बना कर रहे, हाथो को साबुन या सेनिटायजर से साफ करे इस प्रकार कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है।


Most Popular News of this Week