Breaking News

मंत्री के फ़ोन टैपिंग से महाराष्ट्र में भूचाल

मंत्री के फ़ोन टैपिंग से महाराष्ट्र में भूचाल

मुंबई = एक और फोन टेप मामले से राज्य की राजनीति मे मानो भूचाल सा आ गया है। पुलिस अधिकारीयों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर राज्य के एक और फोन टेप का मामला उजागर हुआ है। इस मामले मे उस वक्त की गुप्त वाता विभाग की आयुक्त रही रश्मि शुक्ला के खिलाफ जांच शुरू है जिसमे उस समय भाजपा सांसद रहे नाना पटोले का फोन अमजद खान के नाम पर टेप किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले पर नाना पटोले ने खुद को ड्रग्स के झुठे मामले मे फंसाने का आरोप लगाया है।वही उन्होने फोन टैपिंग के मामले मे कार्रवाई  करने की मांग भी सरकार से की है। पटोले इसे महाराष्ट्र को गुजरात बनाने के प्रयत्न के तहत यह फोन टैपिंग का आरोप लगाया  वह उनको ड्रग्स के झूठे मामले मे फंसाने की साजिश बताया है। यह मामला 2017 के वक्त का है उस वक्त नाना पटोले भाजपा के सांसद थे वह राज्य मे भाजपा शिवसेना की सरकार थी।


Most Popular News of this Week