Breaking News

राजेश टोपे द्वारा टिके के दावे में नहीं दम :- केंद्रीय मंत्री

राजेश टोपे द्वारा टिके के दावे में नहीं दम :- केंद्रीय मंत्री

मुंबई = महाराष्ट्र सरकार द्वारा मंगलवार को ऐलान किया गया की 18 से 44 साल के लोगो के लिए फिलहाल कोरोना टीकाकरण बंद करना पड़ेगा। इसका कारण वैक्सीन की कमी बताया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया की इस संबध मे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाँक्टर हर्षवर्धन ने भी यही सलाह दि थी की 18 से 44 के लोगो की वैक्सीनेसन बंद करके 45 से उपर वालो को यह वैक्सीन दि जाये। इस बयान को केंद्रीय मंत्री ने गलत बताया और कहा की मेने राजेश टोपे को ऐसी कोई सलाह नही दि है। वही राजेश टोपे का कहना है की वैक्सीन की कमी के कारण हम विदेश से भी वैक्सीन खरीदना चाहते है परन्तु वहा पर भी वैक्सीन नही है। केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जुबानी जंग का शिकार जनता हो रही है।


Most Popular News of this Week